ब्रिटेन के उद्योगपति ने बनाया बिहार के विकास का रोडमैप

kisan

ब्रिटेन के उद्योगपति जेम्स किंगमिल्स ने बिहार के विकास के लिए रोडमैप तैयार किया है। पूरे यूरोप व यूएसए में उनके कई उद्योग हैं। हाल में वे एक शादी समारोह में शरीक होने बिहारशरीफ आये। बिहारशरीफ उन्हें इतना खूबसूरत लगा कि वे यहां के ही हो कर रह गए। मूल रूप से स्कॉटलैंड के रहने जेम्स अपनी कंपनी के सहयोगी शहर के हबीबपुरा मोहल्ला निवासी निकेश कुमार के भाई की शादी में बिहारशरीफ आये थे। अब उन्होंने यहां के लोगों के जीवन स्तर सुधारने की ठान ली है। इसके लिए उन्होंने रोडमैप तैयार किया है। बिहार में उनकी कंपनी शिक्षा, रोजगार और जैविक उत्पादों की मार्केटिंग करेगी।

बिहार शिफ्ट होगी कंपनी : बिहार की संस्कृति से उन्हें इतना प्यार हो गया कि उन्होंने दिल्ली से कारोबार को बिहार में शिफ्ट करने का मन बना लिया है। नालंदा में उन्होंने इसके लिए जमीन भी देख ली है। पिछले सात सालों से यूके में रहे निकेश ने कहा कि उन्होंने जेम्स को यहां की संस्कृति की झलक दिखाने के लिए बिहार लाये थे। उन्हें बिहार इतना पसंद आया कि दिल्ली में कई सालों से काम कर रही ब्लूअर्थ कंपनी का कामकाज समेट कर बिहार लाने का प्लान बना लिया। इस बाबत श्रम मंत्री श्रवण कुमार से बात की गई है।

बिहार में आने के बाद पता चला जीवन का उद्देश्य : तीस सालों में बिजनेस कर रहे जेम्स ने कहा कि बिहार आने के बाद उन्हें जीवन का उद्देश्य पता चला। भगवान बुद्ध के बताए रास्तों पर चल कर गरीबों की सेवा करना  ही अब उनका उद्देश्य है।

खोले जाएंगे ट्यूशन सेंटर : वे नालंदा के गरीब लोगों को शिक्षित करने के लिए ट्यूशन सेंटर खोलेंगे। जहां इंग्लैंड के ट्यूटर स्थानीय लोगों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान देंगे। जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने व किसानों को उनके उपज की सही कीमत दिलाने के लिए मार्केटिंग की भी व्यवस्था की जायेगी। एमबीए कॉलेज,अस्पताल, फैक्ट्री की प्रोडक्शन यूनिट भी स्थापित करने की योजना है।

Source: LiveHindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site