छपरा में महिला एनसीसी कैडेटों ने फायरिंग में दिखाया उत्साह

fire-29-03-2016-1459221099_storyimage.jpg

राजेन्द्र कॉलेज व जिला स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने यह साबित कर दिया कि यदि उन्हें सही तरीके से प्रशिक्षण दिया जाये तो वे सीमा पर दुश्मनों को मार गिराने से पीछे नहीं हटेंगे। रूटीन प्रैक्टिस में 7 बिहार बटालियन एनसीसी की महिला कैडेटों में जो उत्साह व आत्मविश्वास दिखा वह काबिले-तारीफ था।

दनादन फायरिंग करतीं महिला कैडेटों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उनकी गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा फायरिंग रेंज गूंजता रहा। सोमवार को यह नजारा राजेन्द्र कॉलेज के फार्यंरग रेंज में देखने को मिला। इस मौके पर कर्नल एस बी सिंह ने कैडेटों को फायरिंग की बारीकियों से अवगत कराया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों का मावलंकर ट्रॉफी के लिए चयन होगा। इस मौके पर लेफ्टिनेंट संजय कुमार के अलावा कैडेट रिंकी, सोनी, नेहा पांडेय, प्रीति विश्वजीत व अन्य उपस्थित थे।

Source: Livehindustan.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site