लालू के छोटे बेटे को मिले शादी के 44 हजार प्रपोजल

tejaswi

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शादी के लिए लड़कियों की लाइन लग गयी है.

पिछले तीन महीने में उन्हें करीब 44 हजार शादी के प्रपोजल मिल चुके हैं. चौंकिए मत, हम मजाक नहीं कर रहे. यह खबर बिलकुल सही है और बिहार सरकार का एक अहम् विभाग इसका गवाह भी है.

तेजस्वी को यह प्रस्ताव दरअसल उनके मंत्रालय द्वारा जारी एक वाट्सएप नंबर पर आ रहा है. यह नंबर जारी तो हुआ था, आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए, मगर अब इसका इस्तेमाल उपमुख्यमंत्री को शादी के प्रपोजल भेजने में किया जा रहा है.

LivePatna >>

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site