
पटना.पटना शहर की हवा में हर दिन जहर घुलता जा रहा है। एयर पॉल्यूशन का लेवल वर्ल्ड में पहले स्थान पर बना हुआ है। शहरियों के लिए यह खतरे की घंटी है और चेतने का शायद आखिरी मौका भी। पर्यावरण संतुलन बनाने व बढ़ते पॉल्यूशन को कम करने के लिए अब दिल्ली की तर्ज पर पटना में भी हफ्ते में एक दिन कार, बाइक फ्री डे होगा।








