
समस्तीपुर/सरायरंजन.मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलोथ से वार्ड 7 स्थित रामजानकी मंदिर से सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई। 6 से 7 किलो की इन मूर्तियों की कीमत करीब 20 लाख आकी गई हैं। ये मूर्तियां लगभग 80 साल पुरानी थीं। पुलिस से एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जाँच की जा रही है।








