Education level is still low in Bihar

परीक्षा में खुलेआम नकल, किताब डेस्क पर रखकर आंसर लिखते रहे स्टूडेंट

student
रोहतास जिले के बिक्रमगंज में इन दिनों बीए पार्ट टू के लिए आर्टस और साइंस विषय की परीक्षा ली जा रही है। स्नातक स्तर की परीक्षा में धड़ल्ले से नकल की जा रही है। लड़के हो या लड़कियां सभी किताबें, गेस पेपर, गाइड या फिर पर्ची से नकल करने में जुटे हैं। छात्रों को किसी का डर नहीं है। पूरी किताब डेस्क पर रखकर स्टूडेंट आंसर लिख रहे हैं और जिम्मेदार ऐसा होने से इंकार कर रहे हैं।

बिक्रमगंज के पटेल महाविद्यालय में चल रहे खुलेआम नकल का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे छात्र सरेआम नकल कर रहे हैं और कैमरा देखकर किताब और पर्ची को छुपाया जा रहा है। नकल की बात जब केंद्र अधीक्षक सत्य नारायण सिंह से पूछी गई तो उन्होंने इसे पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि कहीं नकल नहीं हो रही है। जब उन्हें बताया गया कि नकल कैमरे में कैद हो गई है तो उन्हें कुछ जवाब नहीं सुझा।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site