असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर के बयान से हुआ था बवाल
बिहार के मुजफ्फरपुर के एसीजेएम कोर्ट ने फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण पर मुजफ्फरपुर नगर थाना में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया था, जिसमें इन दोनों पर आरोप लगाया गया था कि इनके बयानों से देश का माहौल खराब हुआ है। देश की छवि धूमिल हो रही है। कोर्ट ने 25 नवंबर को मामले की सुनवाई के लिए रख लिया था। मंगलवार को उसी पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है।
Source: Bhaskar.com