पटना: बिहार के बेखौफ अपराधी प्रदेश में हर दिन घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। जमुई से किराना व्यवसायी और बेगूसराय से एक छात्र का अपहरण कर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।
क्या है मामला
दुकान बंदकर घर लौट रहे किराना व्यवसायी कृष्णा मोदी का अपराधियों ने मंगलवार को अपहरण कर लिया। नवादा से कौआकोल आने के क्रम में अपराधियों ने किराना व्यवसायी का अपहरण कर लिया। अपहरण की इस घटना के बाद व्यवसायी के परिवार से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी है। अपहरणकर्ताओं ने पहले व्यवसायी के परिवार से पांच लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन अब वे दो लाख की मांग कर रहे हैं।
इधर, बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का रहने वाला नौवीं क्लास के छात्र का अपराधियों ने अपहरण कर लिया। शनिवार को छात्र अपने दोस्त के साथ घूमने गया था, अपराधियों ने इसे यहां से ही अपहरण कर लिया। अपहर्ताओं ने छात्र के परिजनों को फोन कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी है। परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है।
Source:bhaskar.com