पटना:रुपौली के जदयू विधायक बीमा भारती ने अपने ही सरकार पर कई सवाल खड़ा कर दिया है। बीमा ने कहा कि मरंगा थाना में दोनों पर केस दर्ज हुआ था। एक को चाय पिलाया जा रहा था और मेरे पति को 5 घंटा बैठाकर रखा गया था। यह किस तरफ का इंसाफ है। कार्रवाई तो दोनों पर होनी चाहिए थी ।
पति के गिरफ्तार होने पर गयी थी थाना-बीमा
बीमा भारती ने कहा कि पति अवधेश मंडल की गिरफ्तारी होने पर थाना गई थी। पति गिरफ्तार हुआ तो थाना जाना स्वभाविक है। थाने में पूछने पर कहा गया है कि एसपी साहब का आदेश है कि बैठाकर रखो।
अवधेश मंडल भागलपुर से गिरफ्तार
पूर्णिया जिले के रूपौली से जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को पुलिस ने भागलपुर से आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। गवाह को धमकाने गए अवधेश को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार रात को अवधेश थाने से फरार हो गया था। बीमा भारती और पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा पर अवधेश को भगाने का आरोप लगा था।
Source: bhaskar.com