गया. विश्व शांति के लिए हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में आयोजित मैत्री फुटबॉल मैच में बुधवार को कई विदेशी महिला-पुरुष ने भाग लिया।
गया पुलिस द्वारा आयोजित इस मैच में शामिल होकर विदेशी काफी खुश हुए और विश्व शांति की कामना की।
इस मैच में पहली बार महिला पुरुष खिलाड़ियों ने एक साथ खेला। मैच में एक टीम विश्व एकादश की थी जबकि दूसरी पुलिस एलेवन थी। विश्व एकादश में यूएसए, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, डेनमार्क, नीदरलैंड स्पेन के महिला-पुरुष शामिल थे। मैच में पुलिस एलेवन विजेता बनी और उसने विश्व एकादश को 3-1 से हराया।
Source: Bhaskar.com