नीतीश की मांग, कन्हैया के खिलाफ प्रमाण सौंपे केंद्र

Nitish_5

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जेएनयू के छात्र कन्हैया कुमार के खिलाफ प्रमाण सौंपे भारत सरकार। यह मेरी मांग है। देश की जनता के सामने पूरा सच आना चाहिए। यह कोई साधारण घटना नहीं है। देशद्रोह के खिलाफ हर कोई है। लेकिन, किसी पर भी बिना किसी प्रमाण के देशद्रोह का मुकदमा कैसे कर दिया गया। अपनी विचारधारा को थोपने के लिए भाजपा की सरकार ने छात्र पर देशद्रोह का मुकदमा कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग देशभक्ति की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं। जो उनकी विचारधारा को नहीं मानता वह, देशद्रोही है उनकी नजर में। जेएनयू जैसी प्रतिष्ठित संस्थान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आरएसएस से जुड़ी संस्था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा उसका गला घोंटा जा रहा है।

यह संस्था सभी विश्वविद्यालयों को अपने अनुसार चलाना चाहती है। जेएनयू की स्वस्थ परंपरा रही है। इस मामले में मुझे केंद्र सरकार की अकारण जेएनयू पर नाराजगी नजर आ रही है। मैं कन्हैया से मिल चुका हूं। वे बेगूसराय के रहने वाले हैं। मैंने भी यू-ट्यूब पर जेएनयू के कार्यक्रम को देखा है। आरोप लगाने वाले ही नारा लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री सोमवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जेएनयू में सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई एमएल के लोग सक्रिय रहे हैं। उन पर कोई देश द्रोह का आरोप लगाए, यह कोई विश्वास नहीं करेगा।

Source: LiveHindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

2 Responses to नीतीश की मांग, कन्हैया के खिलाफ प्रमाण सौंपे केंद्र

  1. Santosh Yadav's avatar santoshanandbidyarthi says:

    Nitish Kumar, Alas! you could have asked the justice for this guy. He was also from your state and lost his life due to ragging and lathi charge by WB police. But, we know the politicians like you do nothing where there is no political benefit.

    http://timesofindia.indiatimes.com/city/kolkata/Fresher-who-stood-up-to-raggers-drowns/articleshow/50952536.cms

    Like

  2. Santosh Yadav's avatar santoshanandbidyarthi says:

    Like

Thanks to follow this web site