बिहार: अमेरिकी कंपनी मढ़ौरा में बनाएगी डीजल इंजन

madhaura

अमेरिकी कंपनी जेनरल इलेक्ट्रिक (जीई) बिहार के मढ़ौरा में डीजल इंजन बनाएगी। यह जानकारी अमेरिकी राजदूत रिचर्ड आर वर्मा ने मंगलवार को अपनी पहली बिहार यात्रा के दौरान पटना में प्रेस कांफ्रेंस में दी। पदभार संभालने के बाद बिहार 16वां राज्य है, जहां वह आए हैं। वह राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे। इसके बाद वह झारखंड जाएंगे। उनके साथ कोलकाता में यूएस काउंसलेट क्रेग एल हाल और पब्लिक अफेयर्स आफिसर एंड्रयू पोजनर भी थे।

वर्मा ने कहा कि जीई ने भारतीय रेलवे साथ 2.6 बिलियन डालर का करार किया है। इसके तहत वह 1000 डीजल इंजन की आपूर्ति करेगी। कंपनी सारण जिले के मढ़ौरा में डीजल इंजन के निर्माण की सुविधा विकसित करेगी। शुरू में 100 इंजन अमेरिका से आएंगे। बाकी 900 रेल इंजन का निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत यहीं होगा।

साढ़े तीन गुना बढ़ा भारत-अमेरिका व्यापार
अमेरिकी राजदूत ने कहा कि भारत-अमेरिका का संबंध मजबूत हुआ है। दोतरफा व्यापार में रिकार्ड वृद्धि दर्ज करते हुए यह वर्ष 2005 के 30 बिलियन डालर से साढ़े तीन गुना बढ़कर 105 बिलियन डालर हो गया है। उम्मीद है 2016 में यह और बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका जाने की अवधि में 80 अलग-अलग पहल हुए और  सरकार से सरकार के स्तर पर 50 कार्य समूह बने। इस वर्ष भारत-अमेरिका के बीच दोतरफा कारोबार के लिहाज से 500 बिलियन डालर का लक्ष्य रखा गया है।

Source: LiveHindustan

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site