पटना.प्रो कबड्डी लीग जीतने के बाद पटना पायरेट्स की टीम बुधवार को पटना पहुंची। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। खिलाड़ियों के परिजन भी पहुंचे हुए थे। एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही खिलाड़ियों को माथे पर तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
खुली बस पर सवार होकर निकले खिलाड़ी
खिलाड़ी एयरपोर्ट से खुली बस पर सवार हो कर निकले। वे हाथ में कप लिए फोटो खिंचाते रहे। बस के साथ बाइक सवार भी चल रहे थे। रोड शो करते हुए खिलाड़ी एयरपोर्ट से एक्जीबिशन रोड़ स्थिति एक होटल पहुंचे। गांधी मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर से आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
पटना पायरेट्स ने जीता है एक करोड़ रुपए का इनाम
5 फरवरी को दिल्ली में पटना पायरेट्स प्रो कबड्डी लीग का नया चैंपियन बन गया। लीग के तीसरे सीजन के फाइनल में पटना ने यू मुंबा को 31-28 से हराया। इस जीत से पटना ने एक करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती, जबकि यू मुंबा को 50 लाख रुपए मिले। पुणेरी पल्टन ने बंगाल वारियर्स को 31-27 से शिकस्त देकर तीसरा स्थान हासिल किया। पुणे को 30 और बंगाल को 20 लाख रुपए इनाम के रूप में मिला।
Source: Bhaskar.com