राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड और दुर्गा दस्ता से जुड़ी महिलाएं शुक्रवार को रंग-गुलाल उड़ाते और खुशी से झूमती-नाचती शराबबंदी लागू करने की घोषणा किए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देने उनके आवास पहुंचीं। महिलाओं ने कहा कि शराब की बिक्री बंद होने से उनको सम्मान की जिंदगी मिलेगी। महिलाओं ने कहा कि हमारे लिए शराब बंद होना एक वरदान के समान है।
Source: Bhaskar.com
http://www.bhaskar.com/news/BIH-PAT-HMU-women-brigade-thanks-nitish-and-lalu-5180203-NOR.html
Definitely this decision is appreciable by this Nitesh Government, but the law and order situation of Bihar will not be able to control the gangs of liquor mafia, also that will increase the corruption, and income of police & politicians will increase. Lastly the people of Bihar will suffer.
LikeLike