जेएनयू विवाद: कन्हैया की रिहाई की मांग पर छात्रों ने रोकी ट्रेन

kanheaya_1455858530.jpg

पटना. JNU कांड में आरोपी छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार जेल में बंद हैं और बाहर छात्र उनकी रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में शुक्रवार को छात्रों ने कन्हैया की रिहाई की मांग को लेकर दरभंगा, मधुबनी और खगड़िया में ट्रेन रोक दिया।

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोका
– शुक्रवार सुबह से ही कन्हैया की जमानत की मांग लिए बड़ी संख्या में छात्र दरभंगा स्टेशन पर जुट गए।
– रेल लाइन पर आकर छात्रों ने ट्रेनों के आने-जाने पर रोक लगा दी।
– छात्र बिहार संपर्क क्रांति को रोककर उसके इंजन पर चढ़ गए और नारे लगाने लगे।
– छात्रों ने करीब 20 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा। इससे पहले छात्रों ने डीएम को कन्हैया के जमानत संबंधी ज्ञापन भी दिया।
– दूसरी ओर छात्रों ने मधुबनी स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोककर कन्हैया की रिहाई की मांग की।
– छात्र राजद संगठन ने खगड़िया स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका।
– उन्होंने कन्हैया की रिहाई की मांग के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

क्या है मामला
विवाद नौ फरवरी को जेएनयू कैम्पस में हुए कार्यक्रम को लेकर है। यह कार्यक्रम संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर हुआ था। इसमें देशविरोधी नारे लगे थे। इसके बाद कन्हैया गिरफ्तार हुआ तो उसके समर्थन में राहुल जेएनयू गए थे।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site