पटना एम्स : जुलाई से पहले शुरू होंगे ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी

am_1456001248

पटना. पटना एम्स में जुलाई से पहले इमरजेंसी व ट्रॉमा सेंटर शुरू हो जाएंगे। संस्थान को 188 डॉक्टर भी मिल जाएंगे। इसके बाद यहां डॉक्टरों की संख्या 245 हो जाएगी। इन डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, साइकेट्री, डेंटल आदि विभाग शुरू हो जाएंगे।

संस्थान के निदेशक डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि एमआरआई मशीन के लिए प्रस्ताव दिया जा चुका है। कैंपस में हेलीपैड भी बनकर तैयार हो गया है। इमरजेंसी शुरू होने पर एयर एंबुलेंस भी यहां उतर सकती है। ब्रेन स्ट्रोक की जांच और इलाज के लिए डिजिटल सब ट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन भी आ गई है। उसे इंस्टाल करने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है।

निदेशक ने बताया कि जुलाई में न्यूरोलॉजी में ब्रेन स्ट्रोक का भी इलाज होने लगेगा।

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site