BJP सांसद शत्रुघ्न ने कहा- अमिताभ कल्चरल आइकॉन, प्रेसिडेंट बनें तो खुशी होगी

shotgan-18_1458297151.jpg

पटना. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने देश के अगले प्रेसिडेंट के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सजेस्ट किया है। ‘शॉटगन’ ने कहा है- “कल्चरल आइकॉन अमिताभ को देश का प्रेसिडेंट बनाया गया तो यह गर्व का मौका होगा।

चर्चित रही हैं मनमुटाव की खबरें
– यह पूछने पर कि मि. बच्चन ने अगर आपका (सिन्हा) नाम इस पद के लिए आगे बढ़ाया तो, सिन्हा ने कहा- यह उनकी महानता होगी।
– शॉटगन ने कहा- मुझे खुशी होगी अगर प्रणब मुखर्जी के बाद अमिताभ प्रेसिडेंट की चेयर पर बैठेंगे।

कई फिल्मों में साथ काम किया
– बता दें कि सिन्हा ने अमिताभ बच्चन के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है।
– काला पत्थर, शान और दोस्ताना इनमें प्रमुख फिल्में हैं।
– हालांकि बाद में दोनों ने साथ में फिल्में करनी बंद कर दी थीं।

चर्चित रही हैं मनमुटाव की खबरें
– शत्रुघ्न और अमिताभ के बीच मनमुटाव की खबरें भी खूब चर्चित रही हैं।
– ऐसा कहा गया था कि अमिताभ ने अपने बेटे अभिषेक की शादी में सिन्हा को इनवाइट नहीं किया था।
– इससे नाराज होकर सिन्हा ने अमिताभ की भेजी मिठाइयां उन्हें लौटा दी थीं।
– सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में भी अमिताभ के साथ नाराजगी की चर्चा की है।

‘भारत माता की जय’ बोलने में गर्व
– पत्रकारों ने सिन्हा से ‘भारत माता की जय’ पर हुए विवाद पर भी सवाल किया।
– इस पर उन्होंने एआईएमआईएम सांसद असदुदीन ओवैसी का नाम लिए बगैर कहा- मैं भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाने में गर्व महसूस करता हूं और फ्यूचर में ऐसा करना जारी रखूंगा।

पॉलिटिक्स से संन्यास से किया इनकार
– पॉलिटिक्स से संन्यास लेने के सवाल को सिन्हा ने खारिज कर दिया।
– कहा- अभी इसकी कोई जरूरत नहीं है।
– पार्टी में उपेक्षित होने के सवाल पर उन्होंने कहा- ऐसा नहीं है।
– “मैं पूरी तरह से बीजेपी में हूं और आगे भी रहूंगा।”

Source: Bhaskar.com

This entry was posted in Latest. Bookmark the permalink.

Thanks to follow this web site

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s